Recents in Beach

13 March 2019 Current Affairs in hindi

13 March 2019 Current Affairs in Hindi 


Q1. क्रेच - चाइल्ड डेकेयर  नाम की एप्लीकेशन किस बैंक ने शुरू की है ?
a) SBI
b) ICICI
c) Bank of Broda
d) HDFC
Right Answer - c) Bank of Broda

Q2. हाल ही में, म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसेज अप्प किस कंपनी ने लांच की ?
a) गूगल (Google)
b) यूट्यूब (YouTube)
c) याहू (Yahoo)
d) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
Right Answer- b) यूट्यूब (YouTube)

Q3. स्पेनिश फूटबाल क्लब के कोच फिर से नियुक्त किये गये ?
a) ज़िनेदिन
b) इसको (Isco)
c) डिएगो कोस्टा
d) डेविड सिल्वा
Right Answer- a) ज़िनेदिन

Q4. भारत के कितने राज्यों में इ-सिग्रेट्ट्स(e-sigarettes) पर पाबंधी लगा दी गयी है ?
a) 10
b) 11
c) 12
d) 15
Right Answer- c) 12

Q5. भारत के किस  राज्ये में मेढक की नयी प्रजाति स्टार स्पेक्लेड (Star Specled) पायी गयी है ?
a) उत्तराखंड
b) तमिल नायडू
c) केरला
d) असम
Right Answer- c) केरला

Q6. IoT(Internet of Things) इंडिया कांग्रेस किस शहर में होगा ?
a) बेंगलुरु
b) चंडीगढ़
c) नई दिल्ली
d) लखनऊ
Right Answer- a) बेंगलुरु
Q7. IoT(Internet of Things) इंडिया कांग्रेस कब होगा ?
a) 22-23 जून को
b) 22-23 जुलाई को
c) 22-23 अगस्त को
d) 22-23 सितम्बर को
Right Answer- c) 22-23 अगस्त को

Q8. हाल ही में, SEN अवार्ड (Social Enterprise Award) किसने जीता ?
a) सोना युक्ति (Sona Yukti)
b) अशोका  इन्नोवेशंस (Ashoka Innovations)
c) उज्जीवन  फाइनेंसियल  सर्विसेज (Ujjivan Financial Services)
d) इनमे से कोई नहीं
Right Answer- a) सोना युक्ति (Sona Yukti)

Q9. हाल ही में, 12 मार्च 2019 को यूरोपियन यूनियन ने किन दो देशों को ब्लैक लिस्ट (tax haven black list) में डाला ?
a) पाकिस्तान और चीन को
b) रूस  और चीन को
c) UAE और बरमूडा को
d) UAE और पाकिस्तान को
Right Answer- c) UAE और बरमूडा को

Q10. हाल ही में, जापान ने कोलकाता म्यूजियम के लिए कितने रुपये का चंदा घोषित किआ है ?
a) 20 लाख का
b) 22 लाख का
c) 24 लाख का
d) 26 लाख का
Right Answer- b) 22 लाख का
13March 2019 Current Affairs in hindi pdf download


12 March 2013 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments