Que-1. नौसेनाओं का संयुक्त मालाबार नौसेना अभ्यास भारत के किस शहर में संपन्न हुआ?
a) कोचीन
b) मडगांव
c) चेन्नई
d) तिरुअनन्तपुरम
Right Answer- (a) चेन्नई
Que-2. 17 जुलाई 2017 को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में कितने रंग के मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
Right Answer- (b) 2
Que-3. वस्तुप और सेवाकर परिषद ने किस वस्तु पर उपकर बढ़ाने का फैसला किया?
a) सिगरेट
b) बीडी
c) पान
d) तम्बाकू
Right Answer- (a) सिगरेट
Que-4. किस राज्य सरकार ने अलग पहचान के लिए राज्य का अलग झंडा डिजाइन तैयार करने हेतु 9 सदस्यों की समिति का गठन किया ?
a) कर्नाटक
b) गुजरात
c) नागालैंड
d) तमिलनाडु
Right Answer- (a) कर्नाटक
Que-5. केंद्र सरकार ने निम्न में से किसको सूचना एवं प्रसारण मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया?
a) नरेंद्र सिंह तोमर
b) अरुण जेटली
c) स्मृति ईरानी
d) मनोहर पर्रिकर
Right Answer- (c) स्मृति ईरानी
Que-6. किस प्रदेश के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है?
a) महाराष्ट्रा
b) उत्तर प्रदेश
c) गुजरात
d) असाम
Right Answer- (b) उत्तर प्रदेश
Que-7. रक्षा उत्पादन विभाग ने किस केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उपक्रम (सीपीएसई) के साथ समझौता किया?
a) भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लि.
b) बीपीएल
c) बीएचईएल
d) एचपीसीएल
Right Answer- (a) भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लि.
Que-8. अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन द्वारा निम्नलिखित में से किस शहर को वर्ष 2024 के शॉर्ट कोर्स स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजन के लिए चयनित किया गया?
a) शंघाई
b) चंडीगढ़
c) जकार्ता
d) बुडापेस्ट
Right Answer- (d) बुडापेस्ट
Que-9. इज़राइल द्वारा किस भारतीय राज्य में फूलों और संतरे की खेती में तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी?
a) पंजाब
b) उत्तराखंड
c) बिहार
d) मध्य प्रदेश
Right Answer- (d) मध्य प्रदेश
Que-10.हाल ही में दक्षिण एशिया में डब्ल्यूएचओ सद्भावना राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राइमा कुरैशी
b) साइमा हुसैन
c) अदा शर्मा
d) हुमा रुकसाना
Right Answer- (b) साइमा हुसैन