Recents in Beach

Geo special Question answer

भूगोल  स्पेशल प्रशन उतर


1- 'वन पारिस्थैतिकी' निम्न मे से किस प्रकार के पारिस्थैतिकी तंत्र का उदाहरण है → प्रौढ़
2- भारत में लम्बे रेशे वाली कपास का आयात मुख्यतः कहाँ से किया जाता है → पूर्वी अफ़्रीका, मिस्र तथा सूडान, संयुक्त राज्य अमरीका, पाकिस्तान.
3- पर्वतीय क्षेत्र के निवासी निम्न में से किस व्यवसाय से सम्बन्ध नहीं रखते हैं → मत्स्यन
4- पृथ्वी पर अक्षांशीय ऊष्मा संतुलन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारक उत्तरदायी है → वायुमण्डलीय हवाएँ, महासागरीय धाराएँ.
5- निम्न में से किन क्षेत्रों में मकानों की छतें अत्यधिक ढाल वाली बनायी जाती हैं → अत्यधिक वर्षा वाले क्षेत्र
6- 'भोक्सा', 'जौनसारी', 'खरवार' तथा 'थारू' जनजातियाँ किस प्रदेश में निवास करती हैं → उत्तर प्रदेश
7- सीमेंट उद्योग की स्थापना के लिए निम्न में से किसकी उपस्थिति अधिक प्रभावी होती है → कोयला तथा जिप्सम
8- जल के जलवाष्प में परिवर्तित होने की क्रिया निम्न में से क्या कहलाती है → वाष्पीकरण
9- शीतकाल में वर्षा एवं शुष्क ग्रीष्मकाल निम्न में से किस जलवायु प्रदेश की विशेषता है → भूमध्यसागरीय
10- भारत में सबसे पहले 1774 में कोयले का उत्खनन निम्न में से किस स्थान पर किया गया → रानीगंज
11- भारत में प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है → दामोदर नदी
12- चण्डीगढ़ नगर के वास्तु योजनाकार निम्न में से कौन थे → कार्बूशियर
13- देश के कुल कृषि योग्य क्षेत्र के सर्वाधिक भाग पर निम्न में से किस फ़सल की कृषि जाती है → चावल
14- विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग कृषि योग्य है → 11%
15- निम्न में से कौन निजी क्षेत्र के बैंकों में सर्वाधिक जमाओं वाला बैंक है → ओरिएण्टल बैंक ऑफ कामर्स
16- वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाने पर न्यूनतम तापमान की सीमा निम्न में से किस नाम से जानी जाती है → मेसोपाज
17- ब्रह्माण्ड में किरणों का परिलक्षण निम्न में से किस मण्डल में किया जाता है → आयनमण्डल
18- भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभौमिक 'संजय जलविद्युत परियोजना' निम्न में से किस स्थान पर स्थित है → हिमाचल प्रदेश
19- किस राज्य में 'काजू' का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है → केरल
20- दिशाओं का निर्धारण मानचित्र पर किस दिशा के परिप्रेक्ष्य में किया जाता है → उत्तर