Recents in Beach

National and International current affairs of August 2018 Part-2

National and International current affairs of August 2018

(PART-2)

In this quiz, we have covered all the National and International related current affairs of August 2018. These questions are useful for all aspirants who are preparing for SSC, Banking, Insurance, Railway and other important government exams. All the best to all 👍

 Q1. हाल ही में, 'एक जिला एक उत्पाद' शिखर सम्मेलन भारत के किस शहर में शुरू किया गया ?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) नागपुर
(d) वाराणसी
Right Answer- (b) लखनऊ
Q2. 'एक जिला एक उत्पाद' शिखर सम्मेलन का उदघाटन किसने किया ?
(a) राम नाथ कोविंद
(b) वेंकैया नायडू
(c) नरेंद्र मोदी
(d) सुसमा सवराज
Right Answer- (a) राम नाथ कोविंद
Q3. जल बचाओ, वीडियो बनाओ, पुरस्कार पाओ प्रतियोगिता कब शुरू हुई ?
(a) 9 जून 
(b) 10 जुलाई
(c) 10 अगस्त
(d) 11 अगस्त
Right Answer- (b) 10 जुलाई
Q4. हाल ही में, 12 अगस्त 2018 को किस देश में रेफरेंडम-2020 होने जा रहा है ?
(a) अमेरिका
(b) पाकिस्तान
(c) इंग्लैंड
(d) श्री लंका
Right Answer- (c) इंग्लैंड
Q5. Ikea कंपनी ने भारत के अंदर अपना प्रथम स्टोर खोला है । किस शहर में खोला गया है ?
(a) ग्वालियर
(b) वाराणसी
(c) देहरादून
(d) हैदराबाद
Right Answer- (d) हैदराबाद
Q6. विश्व का पहला हिंदी बोलने वाला रोबोट त्यार किआ जा रहा है । उस इंजीनियर का नाम है ?
(a) गुरचरण सिंह
(b) मोहित श्रीवास्तव
(c) रोहित श्रीवास्तव
(d) रंजीत श्रीवास्तव
Right Answer- (d) रंजीत श्रीवास्तव
Q7. कौनसा  देश अंतरिक्ष बल को सैन्य बल की छठी शाखा के रूप में बनाने की तयारी कर रहा है ?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) उत्तर कोरिया
Right Answer- (b) अमेरिका
Q8. हाल ही में, कौनसी भाषा अपनी भारतीय लिपि में विकिपीडिया संस्करण प्राप्त करने वाली पहली भारतीय जनजातीय भाषा बनी ?
(a) चकमा
(b) गारो
(c) संताली
(d) माघ
Right Answer- (c) संताली
Q9. हाल ही में,  उपन्यासकार (Novelist) और  नोबेल पुरस्कार विजेता वीएस नायपॉल का देहांत हो गया है । वो किस देश के रहने वाले थे ?
(a) अमेरिका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) फ्रांस
(d) जापान
Right Answer- (b) यूनाइटेड किंगडम
Q10. हाल ही में, लोक सभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का देहांत हो गया है । उनका कार्यकाल कब से कब तक था ?
(a) 2004 से  2009
(b) 2003 से  2008
(c) 2002 से  2007
(d) 2001 से  2006
Right Answer- (a) 2004 से  2009
Q11. हाल ही में, वैश्विक जीवितता सूचकांक (Global Liveability Index) में सबसे रहने योग्य शहर कौनसा बना ?
(a) मेलबोर्न
(b) वियना
(c) न्यूयॉर्क
(d) मुंबई
Right Answer- (b) वियना
Q12. हाल ही में, किस भारतीय राज्य ने 'हॉकी विश्व कप अभियान' शुरू किया है ?
(a) ओडिशा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार
Right Answer- (a) ओडिशा
Q13. 23 अगस्त को दिल्ली में 'अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 2018' का उद्घाटन कौन करने वाले हैं ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) राम नाथ कोविंद
(c) सुषमा स्वराज
(d) पियुष गोयल
Right Answer- (b) राम नाथ कोविंद
14. हाल ही में, केंद्रीय विज्ञान मंत्रालय ने देश के किस राज्य में 'चक्रवात चेतावनी केंद्र' लगाने की घोषणा की है ?
(a) राजस्थान
(b) दिल्ली
(c) केरल
(d) असम
Right Answer- (c) केरल
Q15. भारत का कौनसा शहर छत्तीसगढ़ की नयी राजधानी बनने जा रहा है ?
(a) नया रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) जशपुर
(d) कोबरा
Right Answer- (a) नया रायपुर
Q16. हाल ही में, भारत के किस राज्य में 'भामाशा टेक्नो हब' लगाया गया है ?
(a) गुजरात
(b) हरयाणा
(c) नागालैंड
(d) राजस्थान
Right Answer- (d) राजस्थान
Computer Quiz 2Current Affairs August Part1  ⡇ Latest AppointmentsGeneral Knowledge Quiz 1
👉 JOIN OUR FACEBOOK GROUP- GK CLUB 👉 LIKE OUR FACEBOOK PAGE- myGKclub

Post a Comment

0 Comments