Recents in Beach

National and International current affairs of August 2018

National and International current affairs of August 2018

In this quiz, we have covered all the National and International related current affairs of August 2018. These questions are useful for all aspirants who are preparing for SSC, Banking, Insurance, Railway and other important government exams. All the best to all 👍

Q1. व्यक्तियों में तस्करी के खिलाफ 2018 विश्व दिवस (2018 World Day against Trafficking in Persons) का विषय (theme) क्या था ?
(a) बच्चों को तस्करी से बचाना
(b) बच्चों और युवाओं की तस्करी का जवाब देना
(c) युवाओं की तस्करी को रोकना
(d) बच्चों और युवाओं की तस्करी को रोकना
Right Answer- (b) बच्चों और युवाओं की तस्करी का जवाब देना
Q2. हाल ही में, पहले 'नेपाल-इंडिया थिंक टैंक' शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस शहर ने की ?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) काठमांडू
(d) लखनऊ
Right Answer- (c) काठमांडू
Q3. राजस्थान की पहली गाय अभयारण्य (first cow sanctuary) किस शहर में खुलेगी ?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) बीकानेर
(d) अजमेर
Right Answer- (c) बीकानेर
Q4. हाल ही में आई, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की  तीसरी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (3rd bi-monthly monetary policy review) रिपोर्ट 2018-19 के अनुसार रेपो दर (repo rate) क्या है ?
(a) 6.50%
(b) 5.50%
(c) 6.25%
(d) 7.25%
Right Answer- (a) 6.50%
Q5. हाल ही में, प्रसिद्ध गजल गायक और संगीतकार अमबायी का देहांत हो गया है । वो किस राज्य से संबंध रखते थे ?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) हरयाणा
Right Answer - (a) केरल
Q6. हाल ही में, प्रसिद्ध पुस्तकालय वैज्ञानिक के.एस. देशपांडे का देहांत हो गया है । वो किस राज्य से संबंध रखते थे ?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Right Answer- (b) कर्नाटक
Q7. हाल ही में, डॉ. भीष्मा नारायण सिंह का निधन हो गया है । वो किस राजनीतिक दल से संबंध रखते थे ?
(a) AAP
(b) CPI
(b) BSP
(d) INC
Right Answer- (d) INC
Q8. रक्षा भारत स्टार्टअप चुनौती (Defence India Startup Challenge) किस शहर में शुरू किया गया है ?
(a) बैंगलोर
(b) जयपुर
(c) नागपुर
(d) दिल्ली
Right Answer- (a) बैंगलोर
Q9. हाल ही में, उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे जंक्शन का नाम बदल कर क्या रखा गया है ?
(a) दीन  दयाल जंक्शन
(b) दीन  रेलवे  जंक्शन
(c) दीन  दयाल उपाध्याय जंक्शन
(d) दीन  मुगलसराय रेलवे जंक्शन
Right Answer- (c) दीन  दयाल उपाध्याय जंक्शन
Q10. हाल ही में, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की ?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) हरयाणा
Right Answer- (b) बिहार
Q11. कौनसा देश नया अंग दान कानून बनाने के बारे में सोच बिचार कर रहा है ?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) साउथ अफ्रीका
Right Answer- (a) यूनाइटेड किंगडम
Q12. भारत के कौनसे राज्य में दुनिया का पहला थर्मल बैटरी प्लांट लगाया गया है ?
(a) केरल
(b) असम
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Right Answer- (c) आंध्र प्रदेश
Q13. हाल ही में, प्रसिद्ध लेखक  सुमतीन्द्र  नदीग का देहांत हो गया है । वो किस भाषा के लेखक थे ?
(a) कन्नड़
(b) मलयालम
(c) तेलुगू
(d) बंगाली
Right Answer- (a) कन्नड़
Q14. संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री 2018 (Joint military exercise Maitree 2018) किन दो देशो के बीच हुआ है ?
(a) थाईलैंड और चीन
(b) भारत और नेपाल
(c) नेपाल और थाईलैंड
(d) भारत और थाईलैंड
Right Answer- (d) भारत और थाईलैंड
Q15. हाल ही में, किस राज्य सरकार ने ग्रामीण स्वच्छता अभियान शुरू किया  है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) कर्नाटक
(d) हिमाचल प्रदेश
Right Answer- (c) कर्नाटक
Q16. हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने 'हॉर्न ठीक नहीं है' (Horn Not Ok) अभियान चलाया ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गोवा
(c) छत्तीसगढ़
(d) हरियाणा
Right Answer- (a) हिमाचल प्रदेश
Q17. किस राज्य की उच्च न्यायालय ने हाथियों के वाणिज्यिक उपयोग पर पाबंदी लगायी है?
(a) असम
(b) उत्तराखंड
(c) झारखंड
(d) गुजरात
Right Answer- (b) उत्तराखंड
Q18. हाल ही में, भारतीय लेखक और राजनेता एम. करुणानिधि का देहांत हो गया है । वो किस राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) मेघालय
(d) नगालैंड
Right Answer- (b) तमिलनाडु
Q19. हाल ही में, ऐप (App) आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौनसा बना ?
(a) बिहार
(b) दिल्ली
(c) पंजाब
(d) गोवा
Right Answer- (d) गोवा
Q20. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में, सरकार को कितने रुपए अधिशेष धन (Surplus Money) के रूप में देने  की घोषणा की है ?
(a) रु.40,000 करोड़
(b) रु.45,000 करोड़
(c) रु.48,000 करोड़
(d) रु.50,000 करोड़
Right Answer- (d) रु.50,000 करोड़
Computer Quiz 2Current Affairs Quiz  ⡇ Latest AppointmentsGeneral Knowledge Quiz 1
👉 JOIN OUR FACEBOOK GROUP- GK CLUB 👉 LIKE OUR FACEBOOK PAGE- myGKclub

Post a Comment

0 Comments