Recents in Beach

Quiz-3




1. भारतीय सेना का निर्माण कब हुआ था?
(A) 1747 ई.में
(B) 1748 ई.में
(C) 1749 ई.में
(D) 1847 ई.में

उत्तर : (D)

2. यंगहसबेंड मिशन क्योंभेजा गया था?
(A) बर्मा पर अधिकार करनेके लिए
(B) नेपालपर प्रभुत्व जमाने के लिए
(C) तिब्बत में रूस काषडयन्त्र विफलकरनेके लिए
(D) ईरान में फ्रांसीसी साम्राज्यवादरोकने के लिए

उत्तर : (C)

3. भारतमें लोकसेवाआयोगकीप्रथम बार स्थापना किसअधिनियम के द्वारा हुई?
(A) इणिडयनकाउनिसल एक्ट, 1892
(B) काउनिसल एक्ट, 1909
(C) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1919
(D) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1935

उत्तर : (C)

4. संवैधानिक सभाकीस्थापना किसकेद्वारा हुई?
(A) क्रिप्स प्रस्ताव
(B) कैबिनेट मिशनयोजना
(C) मांउटबेटन योजना
(D) इनमेंसे कोई नहीं

उत्तर : (B)

5. शारदा अधिनियम किससेसम्बन्धित था?
(A) भारतीय विवाह व्यवस्था
(B) भारतीय अर्थव्यवस्था
(C) भारतीय साहित्य
(D) भारतीय प्रशासन

उत्तर : (A)

6. बंगालके प्रथम पीढ़ी के अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त नवयुवक पर निम्नलिखित में किसका प्रभाव सबसे अधिकपड़ा?
(A) राजा राममोहन राय
(B) विलियम डेरोजियो
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) विलियम कैरे

उत्तर : (A)

7. ‘पाकिस्तान शब्द कासर्वप्रथम प्रयोग किसनेकिया?
(A) सर सैदय अहमद
(B) मोहम्मद इकबाल
(C) मोहम्मद अलीजिन्ना
(D) चौधरी रहमत अली

उत्तर : (D)

8. अन्तरिमसरकार में मुस्लिम लीगके सदस्य शामिल थे?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 9
उत्तर : (D)

Also Read: