1. भारत के किस राज्य में 'नागार्जुन सागर परियोजना' है?
a) आंध्र प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) तमिलनाडु
Ans:- a
2. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक प्रदेश कौन-सा है?
a) बिहार
b) हरियाणा
c) पंजाब
d) उत्तर प्रदेश
Ans:- d
3. अजंता और एलोरा गुफाएँ किस प्रदेश में स्थित हैं?
a) आंध्र प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) राजस्थान
Ans:- c
4. 'महात्मा गाँधी सेतु' कहाँ स्थित है?
a) बिहार
b) आंध्र प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) उत्तर प्रदेश
Ans:- a
5. 'केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान' कहाँ स्थित है?
a) कटक में
b) धनबाद में
c) जमशेदपुर में
d) भावनगर में
Ans:- b
6. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है?
a) कालाहारी मरुस्थल
b) मरुस्थल
c) सहारा मरुस्थल
d) थार मरुस्थल
Ans:- c
7. विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
a) श्री हरिकोटा
b) पुणे
c) अहमदाबाद
d) तिरुअनंतपुरम
Ans:- d
8. भारत में जनजातियों के निर्धारण का क्या आधार है?
a) सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास
b) भाषा और बोली
c) सामाजिक रीति रिवाज की विभिन्नताएँ
d) आर्थिक स्तर
Ans:- a
9. राजस्थान नहर कहाँ से निकलती है?
a) रावी
b) व्यास
c) सतलुज
d) चम्बल
Ans:- c
10. टोडा जनजाति कहाँ निवास करती है?
a) अरावली पहाड़ियों पर
b) मध्य प्रदेश में
c) नीलगिरि की पहाड़ियों पर
d) विंध्याचल की पहाड़ियों पर
Ans:- c