Recents in Beach

Current Affairs August 2020 Part-2 : For USPC, SSC, RAILWAY, BANKING

Current Affairs August 2020 Part-2


Q1. गांधीवादी युवा तकनीकी नवाचार पुरस्कार २०२० (Gandhian Young Technological Innovation Awards 2020) से किस आईआईटी के विज्ञानको को नवाजा गया है ?
(a) आईआईटी पुणे
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी रूरकी
(d) आईआईटी खरगपुर
Right Ans.- (d) आईआईटी खरगपुर

Q2. हाल ही में किस राज्य ने e-रक्षाबंधन लांच किया ?
(a) राजस्थान
(b) वेस्ट बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
Right Ans.- (c) आंध्र प्रदेश

Q3. हाल ही में सुरक्षित कनेक्टेड डिजिटल अनुभव (Secure Connected Digital Experience) किस कंपनी ने चलाया ?
(a) रिलायंस
(b) टाटा
(c) फेसबुक
(d) गूगल
Right Ans.- (b) टाटा

Q4. हाल ही में 18वां FICCI CSR Award किसने जीता ?
(a) टाटा ग्रुप
(b) हिंदुस्तान ग्रुप
(c) सन बिरला ग्रुप
(d) दलमिया भारत  ग्रुप
Right Ans.- (d) दलमिया भारत  ग्रुप

Q5. हाल ही में इकर कैसिलस ने खेलो से सेवा-निवृत्ति लेने की घोषणा की है । वह किस देश की टीम के कप्तान थे ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) स्पेन
(c) इंग्लैंड
(d) नूज़ीलैण्ड
Right Ans.- (b) स्पेन

Q6. थेजॉल गोल्फ रिसॉर्ट परियोजना (Thenzawl Golf Resort Project) भारत के किस राज्य में शुरू की गयी है ?
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) हरयाणा
Right Ans.- (c) मिजोरम

Q7. शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए किस राज्य में सर्वेक्षण करवाया जायेगा ?
(a) पंजाब
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
Right Ans.- (a) पंजाब

Q8. हाल ही में जम्मू कश्मीर के नए उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) कौन बने हैं ?
(a) रंजीत सिन्हा
(b) पुनीत गोविन्द
(c) मनोज सिन्हा
(d) गिरीश चंद्र
Right Ans.- (c) मनोज सिन्हा

Q9. हाल ही में फिर से उभरने वाला वायरस कौनसा है ?
(a) मारबर्ग वायरस
(b) SFTS वायरस
(c) एबोला
(d) रेबीज
Right Ans.- (b) SFTS वायरस

Q10. SFTS वायरस फिर से किस देश में उभरा ?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) साउथ अफ्रीका
Right Ans.- (b) चीन 
 
Q11. SEBI के अध्यक्ष (Chairman of SEBI) अजय त्यागी की सेवा अवधि बड़ा कर कब तक की हो गयी है ?
(a) जनवरी 2021
(b) फरवरी 2021
(c) मार्च 2021
(d) अप्रैल 2021
Right Ans.- (b) फरवरी 2021
 
Q12. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ $18 मिलियन डॉलर्स की क़र्ज़े की सीमा (Line of Credit) बढ़ाई है ?
(a) जापान
(b) नेपाल
(c) मालदीव्स
(d) श्री लंका
Right Ans.- (c) मालदीव्स 
 
Q13. भारत की "किसान रेल" कब शुरू होगी ?
(a) 7 अगस्त
(b) 9 अगस्त
(c)  12 सितम्बर
(d) 15 अक्टूबर
Right Ans.- (a) 7 अगस्त
 
Q14. हाल ही में भारती एयरटेल कंपनी ने किस दूसरी कंपनी के साथ बहुवर्षीय रणनीतिक सहयोग समझौता (Multi Year Strategic Collaboration Agreement)  किया है ?
(a) फ्लिपकार्टे (Flipkarte)
(b) अमेज़न (Amazon)
(c) पेटम (Paytm)
(d) वाल मार्ट (Wal-Marte)
Right Ans.- (b) अमेज़न (Amazon) 
 
Q15. हाल ही में बंगस अवाम मेला (Bangas Awaam Mela) कहाँ पर आयोजित किया गया ? 
(a) बठिंडा (पंजाब) 
(b) मेरठ (उत्तर प्रदेश) 
(c) गुरुग्राम (हरयाणा ) 
(d) हंदवारा (जम्मू और कश्मीर)
Right Ans.- (d) हंदवारा (जम्मू और कश्मीर) 
Join Facebook Group - Click Here
Dear reader, Please visit regularly to check more current affairs here...

Post a Comment

0 Comments