Recents in Beach

IMPORTANT GS QUESTIONS IN HINDI

*****COLLECTION OF 30 IMPORTANT GS QUESTIONS IN HINDI*****




Q1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? बोधगया
Q2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ? स्वामी दयानंद ने
Q3. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ? गुरुमुखी
Q4. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ? कन्याकुमारी
Q5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? अरुणाचल प्रदेश
Q6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? मधुमेह
Q7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? आसाम
Q8. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? विटामिन C
Q9. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? विलियम बैंटिक
Q10. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? चीन
Q11. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ? सिद्धार्थ
Q12. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? राष्ट्रपति
Q13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? विटामिन A
Q14. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? तमिलनाडु
Q15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? पंजाब
Q16. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? जॉन लोगी बेयर्ड
Q17. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ? रजिया सुल्तान
Q18. मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ? गलफड़ों
Q19. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? भगत सिंह ने
Q20. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ? 1919 ई. अमृतसर
Q21. 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ? फॉरवर्ड ब्लॉक
Q22. ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ? लाला लाजपत राय
Q23. सांडर्स की हत्या किसने की थी ?भगत सिंह
Q24. 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ? मंगल पांडे
Q25. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ? सरोजिनी नायडु
Q26. माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ? संतोष यादव
Q27. ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ? राजा राममोहन राय
Q28. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ? मूलशंकर
Q29. ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
Q30. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ? स्वामी विवेकानंद

Thank You For Reading 😊😊 
We will be back with new interesting and knowledgeable post very soon.
Till than Take Care....
 
Join Our Facebook Group
mygclub facebook group

Please Subscribe Our Youtube Channel
Image for gkclub youtube channel

Post a Comment

0 Comments