Recents in Beach

Hindi General Knowledge Quiz

SPECIAL FOR SSC, RAILWAY, BANKING, TET AND ALL GOVT EXAMS...



Q1. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?
(A) 1915
(B) 1903
(C) 1899
(D) 1905

Right Answer- (D) 1905
Q2. सोडियम का सबसे अच्छा स्रोत हैं
(A) नमक
(B) अनाज
(C) दलहन
(D) सब्जियां
 Right Answer- (A) नमक
 Q3. "सेन्ट्रल राइस रिसर्च इन्स्टीट्यूट" कहाँ स्थित है ?
(A) मनीला
(B) कटक
(C) राजेन्द्र नगर
(D) मद्रास
  Right Answer- (B) कटक
Q4. हर्ष के काल में कौन सा नगर उत्तर भारत का सर्वाधिक महत्वपूर्ण नगर बन गया था?
(a) उज्जैन
(b) कन्नौज
(c) पाटलिपुत्र
(d) थानेश्वर
Answer- (b) कन्नौज
Q5. किस देश की थल_सैना की विदेशो मे प्रसन्नता की जाती हैं ?
(a) पाकिस्तान (Pakistan)
(b) जापान (Japan)
(c) अमेरीका (America)
(d) भारत (india)
Right Answer-  (d) भारत (india)
Q6. कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच के क्षेत्र को कहते हैं ?
(a) शीत कटिबन्ध
(b) उष्ण कटिबन्ध
(c) शीतोष्ण कटिबन्ध
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer-  (b) उष्ण कटिबन्ध
Q7. एकमात्र भारतीय नेता जिन्होंने तीनो गोलमेल सम्मेलन में भाग लिया?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) भीमराव अम्बेडकर
(d) सुभाष चंद्रबोस
Right Answer- (c) भीमराव अम्बेडकर
Q8. राज्यपाल (गवर्नर) द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा अनुमोदन के अधीन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्य विधानमण्डल
(c) राज्य मंत्रिपरिषद्
(d) संसद
Right Answer- (c) राज्य मंत्रिपरिषद्
Q9. नेलसन मंडेला किस देश से थे 
(a) अमेरिका
(b) इंडिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) चीन
Right Answer- (c) दक्षिण अफ्रीका
Q10. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार किस देवी/ देवताओं को सृष्टि का रचयिता माना गया है?
(a) भगवान विष्णु जी
(b) भगवान ब्रह्मा जी
(c) भगवान शिव जी
(d) उपयुक्त के सभी देवी देवता
Right Answer- (b) भगवान ब्रह्मा जी
>>PREVIOUS QUIZ

Post a Comment

0 Comments