Recents in Beach

July 2018 Current Affairs

JULY CURRENT AFFAIRS 2018



Q1. विश्व युवा कौशल दिवस 2018 का मुख्य विषय (Theme)क्या था ?
(a) युवाओं में सुधार
(b) युवाओं  में विकास
(c) युवाओं के रोजगार में विकास
(d) टीवीईटी की छवि में सुधार
Right Answer- (d) टीवीईटी की छवि में सुधार

Q2. हाल ही में, गोपाल दास नीरज का देहांत हो गया है । वो किस छेत्र से सम्बन्ध रखते थे ?
(a)  कविता
(b) डॉक्टर
(c) राजनीती
(d) खेल कूद
Right Answer-(a) कविता
Q3. हाल ही में 8 वीं ब्रिक्स स्वास्थ्य मंत्रियों (2018) की बैठक की किस शहर ने मेजबानी की  ?
(a) दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) मास्को
(d) दुर्बान
Right Answer- (d) दुर्बान 

Q4. हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP)  विकास का 2020 वर्ष  के लिए  पूर्वानुमान लगाया है। कितना प्रतिशत  है
(a) 7.3 %
(b) 7.4 %
(c) 7.5 %
(d) 7.6 %
Right Answer- (d) 7.6%
Q5. किस राज्य में ग्रीनफील्ड कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा ?
 (a) सिक्किम
(b) पंजाब
(c) मध्य प्रदेश
(d) उड़ीसा
Right Answer-  (d) उड़ीसा   
Q6. 2018 बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की मेजबानी  कौन सा देश करेगा ?
 (a) भारत
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) श्री लंका
Right Answer- (c) नेपाल  
Q7. किस देश ने 2018 ‘सॉफ्ट  पावर  30" सूची (Index) में पहला दर्जा हासिल किया है ?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) भारत
Right Answer- (c) यूनाइटेड किंगडम
Q8. हाल ही में "मैं अंग्रेजी से डरता नहीं हूँ" पहल शुरू की गयी है. किस राज्य ने की है ?
(a) दिल्ली
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
Right Answer- (d) हरियाणा
Q9. हाल ही में, पीटर थॉमसन का देहांत हो गया है । वो किस छेत्र से सम्बन्ध रखते थे ?
(a) वकील
(b) खेल कूद
(c) राजनीती
(d) डॉक्टर
Right Answer-  (b) खेल कूद
Q10. हाल ही में, प्रसिद्ध सांस्कृतिक त्यौहार 'बेह्देंखलम 2018' मनाया गया है । ये किस राज्य में मनाया गया
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) मेघालय
Right Answer- (d) मेघालय
Q11. चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन (4TH BIMSTEC 2018) की मेज़बानी कोनसा देश करेगा ?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) भूटान
Right Answer- (b) नेपाल 
Q12. किस भारतीय व्यक्तित्व को मिस  एशिया के ख़िताब से निवाज़ा गया है ?
(a) रजनी सिंह
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) देशना  जैन
(d) दीपिका पादुकोण
Answer- (c) देशना  जैन
Q13. हाल ही में,  कौनसा राज्य लोक मामलों सूचकांक (पीएआई) के अनुसार सर्वोत्तम शासित राज्यों में सबसे पहले स्थान पर आया है  ?
(a) बिहार
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) केरला
Answer- (d)  केरला 
Q14. कौनसा शहर कबीरा त्यौहार का तीसरा संस्करण मेज़बान करने जा रहा है ?
(a) वाराणसी
(b) नागपुर
(c) नोएडा
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer- (a) वाराणसी
 Q15. 2018 फॉर्मूला 1 जर्मन ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट किसने जीता ?
(a) किमि राइकोनेन
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) अजय जडेजा
(d) सेबेस्टियन वेट्टल
Right Answer- (b) लुईस हैमिल्टन
Q16. हाल ही में, किस देश ने ब्रिक्स 2018 की 10 वीं बैठक की मेजबानी की ?
(a) चीन
(b) ब्राज़ील
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) रूस
Right Answer- (c) दक्षिण अफ्रीका
Q17. हाल ही में, स्वपन सरकार का निधन हो गया है । वो किस क्षेत्र से संबंध रखते थे ?
(a) खेल पत्रकारिता
(b) वकील
(c) फिल्म उद्योग
(d) चिकित्सक
Right Answer- (a) खेल पत्रकारिता
Q18. हाल ही में हुए वैश्विक विकलांगता शिखर सम्मेलन 2018, की मेज़बानी किस शहर ने की ?
(a) लंडन
(b) न्यूयॉर्क
(c) मास्को
(d) दिल्ली
Right Answer- (a) लंडन
Q19. 2018 विश्व हेपेटाइटिस दिवस का विषय (Theme) क्या था ?
(a) हेपेटाइटिस का खात्मा
(b) हेपेटाइटिस का फ्री इलाज
(c) हेपेटाइटिस से छुटकारा
(d) टेस्ट.ट्रीट.हेपेटाइटिस
Right Answer-  (d) टेस्ट.ट्रीट.हेपेटाइटिस
Q20. हाल ही में, संसार का कौनसा व्यक्ति  सबसे पुराना सत्यापित व्यक्ति (oldest verified living person) बना है ?
(a) केन तानाका
(b) रामी जिओ
(c) सिग्लर
(d) गोपति मायो
Right Answer- (a) केन तानाका
Q21. हाल ही में, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ चेर्कलम अब्दुल्ला का देहांत हो गया है। वो किस राज्य से संबंध रखते थे ?
(a) असम
(b) बिहार
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरला
Right Answer-  (d) केरला
JOIN OUR FACEBOOK GROUP- GK CLUB.
LIKE OUR FACEBOOK PAGE- myGKclub

Post a Comment

0 Comments