Recents in Beach

Modern History of India Questions and answers part 1

 Modern History of India

(आधुनिक भारत के इतिहास की प्रश्न उत्तरी भाग - 1 )



Brief Introduction:

This series of questions is for those who are preparing for any government exam like SSC, BANK, LIC INSURANCE, RAILWAY, TET ETC. Also for those friends who want to keep knowledge of Modern History of India. Thanks.
ये प्रश्न उत्तरी उन सभी सदस्यो के लिए है जो सरकारी परीक्षाओं (SSC, BANK PO, LIC INSURANCE, RAILWAY, TET ETC) की तयारी कर रहे हैं. एवं उन सभी दोस्तों के लिए है जो भारत के इतिहास की जानकारी रखना चाहते हैं. धन्यवाद।

Q1. आज़ाद भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन हुआ है ?
(a) लार्ड विल्लियम बेंटिक
(b) लार्ड डलहौज़ी
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) सी. राजगोपालाचारी
Right Answer -  (d) सी. राजगोपालाचारी
Q2. ईस्ट  इंडिया  कंपनी की स्थापना हुई ?
(a) 1599
(b) 1600
(c) 1607
(d) 1608
Right Answer- (b) 1600
Q3. सबसे पहले कौनसा आंदोलन चला था ?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) होम रूल आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Right Answer- (a) स्वदेशी आंदोलन
Q4. प्रथम विश्व युध कब लड़ा गया?
(a) 1912 से 1916
(b) 1914 से 1918
(c) 1916 से 1920
(d) 1918 से 1922
Right Answer- (b) 1914 से 1918
Q5. भारत के किस वाइसराय के समय पे भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली बनी ?
(a) लार्ड कर्ज़ों
(b) लार्ड मिंटो
(c) लार्ड हार्डिंगे
(d) लार्ड लिनलिथगो
Right Answer- (c) लार्ड हार्डिंगे
Q6. किस गवर्नर जनरल को 'प्रेस के मुक्तिदाता' के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) लार्ड डलहौज़ी
(b) लार्ड हास्टिंग
(c) लार्ड ऑकलैंड
(d) लार्ड मेटकॉफे
Right Answer- (d) लार्ड मेटकॉफे
Q7. डच ईस्ट इंडिया कंपनी कब बनी ?
(a) 1600 ई.
(b) 1601 ई.
(c) 1602 ई.
(d) 1603 ई.
Right Answer- (c) 1602 ई.
Q8. फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी कब बानी ?
(a) 1662 इी.
(b) 1663 इी.
(c) 1664 इी.
(d) 1665 इी.
Right Answer- (c) 1664 इी.
Q9. रोहिला युद्ध कब लड़ा गया ?
(a) 1772 इी.
(b) 1773 इी.
(c) 1774 इी.
(d) 1775 इी.
Right Answer- (c) 1774 इी.
Q10. वंदिवाश की लड़ाई कब हुई ?
(a) 1758
(b) 1760
(c) 1762
(d) 1764
Right Answer- (b) 1760
Q11. पिट इंडिया एक्ट कब आया ?
(a) 1770
(b) 1772
(c) 1784
(d) 1786
Right Answer- (c) 1784

Post a Comment

0 Comments